Raghav Chadha Parineeti Chopra: श्री हरमंदिर साहिब नतमस्तक हुए राघव चड्डा और परिणीति चोपड़ा
Jul 01, 2023, 19:43 PM IST
Raghav Chadha Parineeti Chopra: आज लव बर्ड्स राघव चड्डा और परिणीति चोपड़ा अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब नतमस्तक हुए. राघव-परिणीति एक साथ बेहद प्यारे नजर आए. बता दें कि13 मई को राघव-परिणीति की सगाई दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुआ था जहां कई बड़े नाम शामिल हुए थे.