Parineeti Raghav engagement photos: देखें Parineeti Chopra और Raghav Chadha की सगाई की अनदेखी तस्वीरें, बार-बार देखने का करेगा दिल
May 22, 2023, 18:47 PM IST
Parineeti Raghav engagement photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने 13 मई को दिल्ली कपूरथला हाउस में सगाई की. सगाई करने के बाद ही परिणीति और राघव ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया, तभी से युगल सगाई फंक्शन की तस्वीरें साझा कर रहे हैं. परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा को डिस्क्राइएब करते हुए एक नोट के साथ फंक्शन से कुछ और तस्वीरें साझा कीं और राघव ने भी फंक्शन से ऐसी ही तस्वीरें साझा कीं और परिणीति के प्यार में पड़ने की कहानी के बारे में अपनी खुशी व्यक्त की. माना जा रहा है कि परिणीति-राघव इसी साल अक्टूबर में शादी के बंधन में बंध सकते हैं, फिलहाल इस वीडियो में देखें देखें Parineeti Chopra और Raghav Chadha की सगाई की अनदेखी तस्वीरें..