Raha Kapoor Smile Video: दादी नीतू को देख चहकीं प्रिंसेस राहा, प्यारी आवाज ने जीता दिल, देखें क्यूट वीडियो
Raha Kapoor Video: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लिटिल प्रिंसेस राहा कपूर (Raha Kapoor) की क्यूटनेस हर समय हर किसी का दिल जीत लेती है. हाल ही में राहा कपूर, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें राहा कपूर अपनी दादी नीतू कपूर को देखती है तो मुस्कुराने लगती है. इस दौरान नीतू ने उन्हें बच्चा बुलाया और दादी कहते हुए राहा ताली बजा-बजाकर उनसे बातें करने लगीं. देखें क्यूट वीडियो