राहुल गांधी ने सिद्धू मूसेवाला के गाने का जिक्र करते हुए कहा कांग्रेस के हक में 295 सीट
Jun 02, 2024, 16:52 PM IST
Rahul Gandhi On Exit Poll 2024: शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण का मतदान हो गया है. इसके बाद हर किसी की निगाहें 4 जून को आने वाले परिणामों पर टिकी हैं. हालांकि बीते दिन शाम को कई मीडिया चैनल्स ने अपने-अपने Exil Poll दिखाए, जिस पर आज राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल पत्रकारों द्वारा किए गए एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि ये Exil Poll नहीं ये मोदी जी का पोल है. इसके साथ ही उन्होंने दूसरे सवाल 'आपके हक में कितनी सीटें आ रही हैं' इसके जवाब में उन्होंने कहा कि आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना है 295.