Rahul Gandhi on Sri Guru Nanak Dev Ji: अपना भाषण देते हुए श्री गुरु नानक देव जी के बारे में बोले राहुल गांधी, कहा `मैंने कहीं पढ़ा था कि वह...`
पूनम Jun 01, 2023, 17:43 PM IST Rahul Gandhi on Sri Guru Nanak Dev Ji: राहुल गांधी ने अमेरिका में एक सभा में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के बारे में बात की जहां उन्होंने श्री गुरु नानक देव जी और हंबल होने की उनकी शिक्षाओं का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि हम गुरु नानक जी की तुलना में कुछ भी नहीं. मैंने कहीं पढ़ा था कि गुरु नानक देव जी सऊदी अरब के मक्का, थाईलैंड और श्रीलंका भी गए थे. तो, इन दिग्गजों ने हमारे जन्म से पहले भारत जोड़ो किया था, है ना? राहुल गांधी की इस वीडियो पर बीजेपी सिख नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने निशाना साधा और कहा कि आपने कहां पढ़ा कि गुरु नानक थाईलैंड गए,आप भी देखें वीडियो..