Rain Video: बारिश होने से लोगों को मिली गर्मी से राहत, किसान हुए खुश
Jun 18, 2022, 18:31 PM IST
Rain Video: तपती गर्मी से आखिरकार लोगों को राहत मिल ही गई. आज सुबह से समूचे चंबा जिले में जमाझम बारिश हो रही है. बताते चले कि पिछले एक सप्ताह से जो तापमान पारा 40,डिग्री से पार हो गया था. जो सीधे आज दोपहर तक 29, डिग्री आ पहुंचा है. जिन किसानों ने अपनी मक्की की फसल बिजाई की हुई थी. वह फसल बिन बारिश के सूखने को मजबूर हो चुकी थी, लेकिन अब इस हल्की सी बारिश के चलते यह फसल हरी भरी दिखने लगी है और किसान इस बारिश को देखकर बेहद खुश भी हैं.