Shakira के Waka Waka गाने पर नाची राजस्थानी कठपुतली, वीडियो हो रहा वायरल
Feb 24, 2023, 00:00 AM IST
सोशल मीडिया पर राजस्थानी कठपुतली डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स को ढोलक बजाते हुए शकीरा का वाका वाका गाते कठपुतलियों को नचाते और उनके साथी को कठपुतलियों को नचाते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो जयपुर के आमेर किले के सामने एक कठपुतली कलाकार का है.