Rajpura gurudwara beadbi news: चप्पल पहन गुरुद्वारा साहिब पहुंचा शख्स, लोगों और गुरुघर के अनुचरों ने युवक की जमकर की पिटाई, CCTV में कैद सारी घटना
May 17, 2023, 14:32 PM IST
Rajpura gurudwara beadbi news: पटियाला के राजपुरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक शख्स द्वारा राजपुरा के गुरुद्वारा साहिब की बेअदबी करने की कोशिश की गई है. बताया जा रहा है कि यहां एक युवक राजपुरा के गुरुद्वारा सिंह सभा में नंगे सिर और चप्पल पहनकर घुसा, जिसके बाद उसे बाहर निकाल दिया. इसके बाद युवक ने दोबारा ऐसा करने की कोशिश की तो वहां मौजूद संगत और गुरुघर के अनुचरों को गुस्सा आ गया जिसके बाद युवक की पिटाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया गया. बता दें कि युवक की पहचान राजपुरा टाउन के साहिल निवासी के रूप में हुई है.