Rajshree vs Rakhi Sawant: राखी सावंत की `दोस्त` बनी दुश्मन, लगाए गंभीर इलज़ाम, कहा, `कुत्ते की तरह... चढ़ जाती है`
Rajshree vs Rakhi Sawant Viral Press Conference Video: राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी का किस्सा एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है और ऐसे में इस बार नया मोड़ यह आया है कि राखी की दोस्त राजश्री और शर्लिन चोपड़ा दोनों ही उसके खिलाफ खड़ी हैं. इस दौरान राजश्री ने एक प्रेस कांफ्रेंस में राखी पर गंभीर इलज़ाम लगाए और कहा कि उसने राखी को कपड़े, गाड़ी, जूता और पर्स समेत कई चीज़ें दी. इतना ही नहीं उसने आगे कहा कि "वो कुत्ते की तरह... चढ़ जाती है" (Rajshree supports Aadil Khan Durrani against Rakhi Sawant)