Rakhi sawant video: लाल लहंगा पहनकर मुंबई की सड़कों पर नाची राखी सावंत, सेलिब्रेट कर रहीं अपनी break up party
Jun 19, 2023, 22:26 PM IST
Rakhi sawant video: ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर अपनी अतरंगी अदाओं को लेकर चर्चा में आ गईं है. हाल ही में राखी को लाल लहंगा पहने आपने फैंस को ये कहते हुए देखा गया कि टिक टोक पर मेरा नाच है, जल्दी से सब लोग आ जाओ, कोई भूलना मत. इसके बाद राखी को ढोल की धुन पर नाचते हुए भी देखा गया. इस वीडियो में देखें राखी का break up party डांस, जो कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, आप भी देखें..