Rakhi Sawant News: सलमान खान की शादी के लिए राखी सावंत ने मांगी अजीबो-गरीब मन्नत, नंगे पैर पहुंची एयरपोर्ट
Jul 04, 2023, 23:23 PM IST
Rakhi Sawant News: हाल ही में ड्रामा क्वीन राखी सावंत को बिना स्लिपर्स के मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. राखी सावंत ने सलमान खान लिए अनोखी मन्नत मांगी. राखी सावंत ने कहा कि जब तक सलमान खान की शादी नहीं होती, मैं चप्पल नहीं पहनुंगी. राखी सावंत ने कहा कि मैं तब तक चप्पल नहीं पहनुंगी जब तक सलमान भाई की शादी नहीं हो जाती, वीडियो देखें और जाने..