राखी सावंत की मां को हुआ ब्रेन ट्यूमर, राखी ਨੇ रोते हुए कहा, `मेरी मां को दुआओं की जरूरत है`
Jan 09, 2023, 19:26 PM IST
Rakhi Sawant mother brain tumour news: अभिनेत्री राखी सावंत सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं और अभी हाल ही में राखी ने बिग बॉस मराठी में लोगों का भरपूर मनोरंजन किया था. वह जितने भी दिन बिग बॉस मराठी में रहीं, उन्होंने लोगों का मनोरंजन किया. वह इस शो के फाइनलिस्ट में शामिल थीं, लेकिन आखरी मौके पर नौ लाख रुपए लेकर उन्होंने शो को अलविदा कह दिया. राखी सावंत के यूं जाने से उनके फैंस मायूस थे, लेकिन उनका अचानक बाहर आना भी जरूरी था. बता दें कि राखी सावंत की मां जया भेड़ा गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. राखी सावंत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और फैंस से अपनी मां के ठीक होने की दुआएं मांगने के लिए कहा. वीडियो में उनकी मां को भी दिखाई दे रही हैं.