Rakhi Sawant new video: बस ड्राइवर के सामने राखी सावंत ने किया डांस, कहा `दादा मुझे दुबई ले चलो`
Jun 20, 2023, 19:00 PM IST
Rakhi Sawant new video: सोशल मीडिया पर ड्रामा क्वीन राखी सावंत का नया वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राखी एक बस पर चढ़ी और वहां बस ड्राइवर को दुबई ले चलने के लिए कहतीं है. राखी मजाकिये तौर पर कहतीं है कि दादा की बस मुझे जीने न दे". दरअसल राखी अपने नए क्लब Buzz की ओपनिंग करने दुबई जा रहीं है, देखिए राखी का क्या कहना है.