Rakhi sawant news: क्या आदिल से अपना डाइवोर्स करने के लिए जज के सामने नाचेंगी राखी सावंत?
Jun 16, 2023, 23:49 PM IST
Rakhi sawant news: ड्रामा क्वीन राखी सावंत को हाल ही में अंधेरी जिम के बाहर स्पॉट किया गया. राखी को उनकी वकील से बातचीत करते हुए देखा गया. राखी को आदिल से जल्द से जल्द डाइवोर्स लेने के लिए वकील से अपील करते हुए देखा गया. राखी कहतीं है कि वो आदिल से डाइवोर्स चाहती हैं. इसका जवाब देते हुए वकील कहतीं है कि हम जल्द ही आपके डाइवोर्स के लिए याचिका फाइल करेंगे और आपका डाइवोर्स करवा कर रहेंगे, वीडियो देखें और जाने ..