Rakhi Sawant Video: आदिल खान ने की गणेश भगवान की पूजा, राखी सावंत ने कहा, `खुद के धर्म में कभी नमाज़ नहीं पढ़ा`
Rakhi Sawant vs Aadil Khan Durrani Latest Video: आदिल खान दुर्रानी और राखी सावंत अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं और ऐसे में आदिल का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह राजश्री के साथ गणेश भगवान की पूजा करते हुए दिखाई दिए. इस वीडियो के बारे में बात करते हुए राखी सावंत ने कहा कि वह नौटंकी करता है क्योंकि अपने धर्म में उसने कभी नमाज़ तक नहीं पढ़ा."