Rakhi Sawant vs Sherlyn Chopra: राखी सावंत से `बेहतर नौटंकी` शर्लिन चोपड़ा कर सकती है, देखें वीडियो
Rakhi Sawant vs Sherlyn Chopra Viral Video: हाल ही में अपने पुराने विवादों को भूल कर राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा एक साथ नज़र आना शुरू हुई लेकिन एक बार फिर इन दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया है. ऐसे में एक वीडिओ सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें शर्लिन राखी को ट्रोल करती हुई नज़र आ रही हैं. दरअसल राखी ने हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेंस की थी जिसमें वह काफी भावुक हुई और उनका सांस फूलना शुरू हो गया था. इस दौरान शर्लिन ने उनके इस वीडिओ को नौटंकी बताया और कहा कि इससे बेहतर नौटंकी शर्लिन चोपड़ा कर सकती है. (Sherlyn Chopra trolls Rakhi Sawant as she supports Aadil Khan Durrani)