Raksha Bandhan Time: राम जन्मभूमि के मुख्य ने बताया राखी बाधंने का सही समय
Raksha Bandhan Time: रक्षा बंधन के टाइम को लेकर लोगों में काफी कंफ्यूजन है. ऐसे में राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने राखी बांधने का सही समय बताया है. उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन 30 अगस्त की रात 08:04 बजे शुरू होगा और उसी तिथि को रात 11:36 बजे समाप्त होगा. रक्षाबंधन इसी समय में मनाना चाहिए ... दिन के समय कोई 'मुहूर्त' नहीं है.