Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या पहुंच; रामभक्ति में डूबे कवि कुमार विश्वास, कही ये भावुक बात
Ram Mandir Pran Pratishtha: आज सदियों की प्रतीक्षा पूरी हो गई है. फूलों और रंग-बिरंगी रोशनी से राम मंदिर जगमगाया है. उत्तर प्रदेश अयोध्या पहुंचे कवि कुमार विश्वास कहते हैं, "यह बड़े सौभाग्य का क्षण है। इस क्षण के लिए लोगों ने 550 साल तक इंतजार किया...यह खुशी का त्योहार है..."प्राणप्रतिष्ठा और राम मंदिर के बारे में कहा कि अभिनेता मनोज जोशी भी भावुक हो गए..."