Landslide: रामपुर में चलती कार पर अचानक गिरने लगे पहाड़, एक सेकेंड के लिए थम गईं सांसे
Aug 30, 2024, 18:26 PM IST
Rampur Landslide: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के तकलेच के समीप लाडा नाला नामक स्थान में एक चलती कार पर पहाड़ी गिरी. फिल्मी अंदाज में कार में बैठे लोग बचे. हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा तो पूरी तरह क्षतिग्रस्त गया, लेकिन चालक की होशयारी से चालक समेत अन्य दो लोगों की जान बच गई. तकलेच से कुछ दूरी पर रामपुर की ओर आ रही कार लाडा नाला में पहुंची तो अचानक ऊपर से पहाड़ी भी दरकी.