Rampur Bushahr News: करीब 40 घंटे के बाद खुला नेशनल हाईवे 5 बरौनी पास, भारी बारिश के कारण अवरुद्ध हो गया था मार्ग
Jul 29, 2023, 18:00 PM IST
Rampur Bushahr News: हिमाचल प्रदेश में नेशनल हाईवे 5 बरौनी पास करीब 40 घंटे के बाद खुला. छोटे वाहनों की आवाजाही करीब 4:45 पर शुरू हुई लेकिन बड़े वाहनों को गुजरने में समय लगेगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी के एक्शन केएल सुमन ने बताया बीती रात भारी बारिश के कारण 30 से अधिक स्थानों पर नेशनल हाईवे अवरुद्ध हो गया था और अब केवल तीन स्थान बचे हैं जहां पर मार्ग को खोलना बाकी है.