Morocco Earthquake News: जानिए मोरक्को में भूकंप को लेकर क्या बोले रवि सिंह खालसा
Ravi Singh Khalsa on Morocco Earthquake Death Toll News in Hindi: हाल ही में मोरक्को में आए खतरनाक भूकंप ने उत्तरी अफ्रीका देश में तबाही मचा दी है. इस दौरान मरने वालों की गिनती 2,400 से ज्यादा हो गई है और तकरीबन इतने ही लोग अभी घायल हैं. ऐसे में खालसा एड की टीम भी भूकंप प्रभावित इलाके में लोगों की सेवा करने के लिए पहुंच गई है. इस बीच खालसा एड के मुखी रवि सिंह खालसा की एक वीडिओ सामने आई है, आइये देखते हैं कि वह क्या कह रहे हैं.