RBI list of banks: RBI ने D-SIBs 2022 लिस्ट की जारी, इन 3 बैंकों में आपका पैसा है सुरक्षित, वीडियो में पुरी जानकाारी
Jan 06, 2023, 19:00 PM IST
RBI list of banks: भारत में कई बैंक हैं, जिनमें करोड़ों ग्राहकों के खाते हैं. इसमें सरकारी से लेकर प्राइवेट बैंकों तक की लंबी लिस्ट है, लेकिन रिजर्व बैंक की तरफ से अब बैंकों को लेकर बड़ी जानकारी दी गई है. आरबीआई ने Domestic Systemically Important Banks yani (D-SIBs) 2022 की लिस्ट जारी कर बताया है कि कौन से बैंक में आपका पैसा सेफ और कौन से बैंक में आपके पैसा सुरक्षित नहीं है. आरबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, साल 2022 की इस लिस्ट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अलावा प्राइवेट सेक्टर का HDFC Bank और ICICI Bank का नाम शामिल है.