रेणुका पंवार ने `गाम की बहु` गाने पर किया मजेदार डांस, फैंस कर खूब पसंद
Dec 12, 2022, 15:26 PM IST
Video: रेणुका पंवार (Renuka Panwar) आज किसी पहचान की मोहजात नहीं है. रेणुका ने पूरे हरियाणा में अपनी आवाज के जादू से सभी को अपना दीवाना बनाया हुआ है, लेकिन फिलहाल तो उन्होंने अपने डांस से फैंस को दीवाना कर दिया है. दरअसल रेणुका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Renuka Panwar instagram account) पर एक वीडियो शेयर (Renuka Panwar video) किया है, जिसमें वह हरियाणवी गाने 'गाम की बहु' (haryanvi song gam ki bahu) पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं.