हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, परवाणू टिंबर ट्रेल में अटकी सैलानियों की जान....
Jun 20, 2022, 19:39 PM IST
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है. जहां, परवाणू (Parwanoo) में मौजूद रोपवे (Cable Car) में अचानक खराबी आने की वजह से टूरिस्ट (Tourist) फंसे हैं. तकनीकी टीम जल्द से जल्द केबल कार सर्विस को ठीक करने की कोशिश में जुटी हुई है.