Himachal Pradesh के मंडी जिला में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर

Mon, 19 Aug 2024-11:13 am,

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण नदी नालें उफान पर हैं. हालांकि अभी तक जिला में किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. नदी नालें उफान पर होने के चलते प्रशासन ने लोगों से नदी नालों से दूर रहने की अपील की है. उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि जिला के विभिन्न स्थानों पर देर रात से भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते नदी नालें उफान पर हैं. पहाड़ियों से मलबा गिरने का खतरा भी बना हुआ है. उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 9 मिल के पास आवाजाही के लिए वन वे चल रहा है, लेकिन पहाड़ी से मलबा गिरने का खतरा बना है. लोग इस दौरान सावधानी से सफर करें. उन्होंने बताया कि आपदा की स्थिति में सहायता के लिए पर्यटक व आम नागरिक जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर 1905-226201, 202, 203, 204 और टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link