ज्वालामुखी मंदिर मार्ग पर गिरी चट्टान, कई गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त
Feb 14, 2023, 21:52 PM IST
Himachal Pradesh Accident: ज्वालामुखी में मंदिर मार्ग पर मंगलवार दोपहर चट्टान आ गिरी. इस घटना में तीन टू व्हीलर क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत रही की घटना के समय उस स्थान पर कोई श्रद्धालु नहीं था. बता दें, इससे पहले भी इस इलाके में लैंड स्लाइड होता रहा है. नगर परिषद ने यहां डंगे बनाए हैं, फिर भी करीब बीस फूट ऊंचाई से बड़ा पत्थर मार्ग पर आ गिरा. हालांकि, प्रशाशन के रोक के बाद भी इस मार्ग के किनारे टू व्हीलर खड़े रहते हैं.