Rohtang Snowfall Video: मई महीने में रोहतांग में हुई बर्फबारी, कुल्लू-मनाली में भी बारिश
मुस्कान चौरसिया Thu, 30 May 2024-6:52 pm,
Rohtang snowfall: हिमाचल प्रदेश के 6 जिला में अगले पांच दिन मौसम का मिजाज बदलेगा. बारिश और ताजा बर्फबारी से मौसम कूल-कूल हो गया है. इस वीडियो में ताजा बर्फबारी का नजारा आप देखिए...बता दें, रोहतांग में ताजा बर्फबारी हुई है. वहीं, कुल्लू-मनाली में भी बारिश हुई.