Rupali Ganguly Video: Anupamaa फेम रुपाली गांगुली की इस वीडियो ने जीता फैंस का दिल
Rupali Ganguly Video: इन दिनों रुपाली गांगुली को कौन नहीं जानता, Anupamaa एक्ट्रेस अपने अभिनय और नृत्य कला से लाखों दिलों में अपनी पहचान बना चुकी हैं. रुपाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ फोटो-वीडियो सांझा करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्मी गाने 'कहदूं तुम्हें' पर एक वीडियो शेयर किया है, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- "इशारों की बातें तो समझ जाती हूं, लफ्जों से बयां हुई बातों का मजा कुछ और ही होता है, तो अब कह ही दो ना…"