Jawan Movie: इस रशियन लड़की ने अपनाया शाहरुख़ खान का लुक
Russian Girl Mariia Chugurova copies Shah Rukh Khan's Jawan look video: बॉलीवुड अदाकार शाहरुख़ खान की फिल्म 'जवान' सुर्ख़ियों में बनी हुई है और इस दौरान हर कोई उनकी अदाकारी की तारीफ कर रहा है. 'जवान' का बुखार सिर्फ भारतीयों पर ही नहीं बल्कि दुसरे देशों के लोगों पर भी चढ़ रहा है. हाल ही में एक रशियन लड़की, जिसका नाम मारिया चुगुरोवा है, ने शाहरुख़ खान का लुक अपनाया जो उन्होंने फिल्म 'जवान' में अपनाया था.