Chamba Snowfall Video: चंबा के सच पास दर्रा बर्फ से ढका, वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक
Himachal Snowfall Video: चंबा के सच पास दर्रा बर्फ से ढक गया है. कारणवश सच पास दर्रे से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. यहां स्पष्ट कर दें कि सच पास दर्रा हमेशा बर्फ से ढका रहता है. गर्मियों के सीजन में बर्फ को काटकर ही इस दर्रे से वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क निकाली जाती है क्योंकि इस दर्रे पर बर्फबारी होने पर यहां काफी फिसलन बढ़ने पर वाहनों की आवाजाही के दौरान हादसे का ख़तरा रहता है, तो वहीं ऊपर से ग्लेशियर गिरने का भी डर रहता है. बहरहाल ऐहतियातन साच पास दर्रे पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.