Sachin Tendulkar Video: सचिन कश्मीर की वादियों में `जमाल कुडू` गाने का आनंद लेते आए नजर, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
Sachin Tendulkar Video: सचिन तेंदुलकर इन दिनों अपने परिवार के संग कश्मीर दौरे पर हैं. मशहूर क्रिकेटर अपने फैंस के साथ टूर की झलक लगातार शेयर कर रहे हैं. हाल ही में सचिन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वे अपने परिवार और दोस्तों के संग कश्मीर की वादियों में एक कलाकर द्वारा 'रुबाब' पर फिल्म Animal का गाना 'जमाल कुडू' को सुनते हुए आनंद ले रहे हैं. आप भी देखें ये वीडियो....