Sakshi Chopra Video: `एक उर्फी क्या कम थी?` साक्षी चोपड़ा की इस वीडिओ पर देखें लोगों ने क्या कहा
Sakshi Chopra Hot Video Compared to that of Urfi Javed: सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में रहने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है लेकिन इस बार उनका नाम उनके अपने किसी अतरंगी फैशन के लिए नहीं बल्कि साक्षी चोपड़ा की नई वीडिओ के बाद लिया जा रहा है. इस वीडिओ में साक्षी चोपड़ा की ड्रेस देख लोगों ने उसकी तुलना उर्फी के साथ कर के उसे ट्रोल किया.