Salman Khan ने निखत जरीन के साथ किया आईकॉनिक `साथिया तुने क्या किया` गाने पर डांस
Nov 09, 2022, 18:26 PM IST
Salman Khan Nikhat Zareen Video: भारत की मशहूर महिला मुक्केबाज निकहत जरीन जितना प्यार अपनी मुक्केबाजी से करती हैं. उतना ही प्यार वह सुपरस्टार सलमान खान से भी करती हैं.हाल ही में दोनों के डांस का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह सलमान खान के साथ 'साथिया तूने क्या किया' पर डांस करती हुए नजर आ रही हैं.