सलमान खान की दीवानी है ये महिला, देखो कहां बनवाया `भाईजान` का टैटू
Dec 28, 2022, 19:39 PM IST
Salman Khan fan news: बॉलीवुड के प्रसिद्ध अदाकार सलमान खान ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान सलमान खान की दीवानी की एक वीडिओ सोशल मीडिआ पर तेज़ी से वाइरल हो रही है। वीडिओ में देखा जा सकता है की इस महिला ने अपने सीने पर 'भाईजान' का टैटू बनवाया है।