Sangrur Flood News: संगरूर के मूनक इलाके में टूटा घग्गर नदी का बांध, बाढ़ जैसे हालात बनने हुए शुरू
Jul 12, 2023, 11:15 AM IST
Sangrur Flood News: पंजाब के संगरूर के मूनक इलाके में घग्गर नदी का बांध दो जगह से टूटने की खबर सामने आई है. कल देर रात नदी का पानी खतरे के निशान से 2 फीट ऊपर रहा जिससे आस पास के इलाकों पानी तेजी के साथ बड़ रहा है. घग्गर नदी के किनारों पर दो दिन से प्रशासन को टीमें ओर किसान तैनात है. लोगों का मानना है कि घग्गर नदी के किनारे बाढ़ जैसे हालात बनने शुरू हो गए हैं, वीडियो देखें और जाने..