Sapna choudhary video: सपना चौधरी ने `चढ़ गई चढ़ गई` गाने पर बनाया रील, होने लगा वायरल
Oct 17, 2022, 12:52 PM IST
Sapna chaudhary dance video: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी का हाल ही में नया गाना 'चढ़ गई चढ़ गई' (Chad Gayi Chad Gayi) रिलीज हुआ है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. फैंस इस गाने पर इंस्टा रील्स भी बनाने लगे हैं, लेकिन फिलहाल तो खुद सपना चौधरी ने इस गाने पर एक रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. बता दें, सपना के इस रील पर एक घंटे में 13 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.