अरे वाह! सपना चौधरी ने रिप्ड जींस और पतली डोरी वाली कुर्ती के साथ हाई हील्स पहनकर बिखेरा जादू
Oct 07, 2022, 13:52 PM IST
Sapna Choudhary dance video: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Sapna Choudhary instagram account) पर नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो हरियाणवी सॉन्ग 'जींद' पर डांस करती दिख रही हैं, लेकिन इस बार सपना चौधरी सूट या लहंगे में नहीं बल्कि नीले रंग की रिप्ड जींस और कुर्ती के साथ हाई हील्स पहनकर हुस्न का जादू बिखेर रही हैं.