Sapna choudhary: बंद कमरे में दिखा सपना चौधरी का मस्त मलंग अंदाज, वीडियो हुआ वायरल
Mar 07, 2023, 22:26 PM IST
Sapna choudhary: सपना चौधरी के डांस का एक वीडियो (Sapna choudhary dance video) सोशल मीडिया पर वायरल (Sapna choudhary viral video) हो रहा है. इस वीडियो में सपना चौधरी स्कर्ट के ऊपर कुर्ती पहनकर घुंघरू टूट जावेगा (Ghungroo song) गाने पर डांस कर रही हैं. हांलाकि ये बात आम ही है कि सपना का ऐसा कोई डांस वीडिया वायरल हो, लेकिन इसके वायरल होने की वजह है सपना चौधरी का खुद को स्क्रीन पर देख कर डांस करना.