Sapna Choudhary dance video: घूम-घूम कर सपना चौधरी ने लगाए ऐसे ठुमके, देखने वाले हुए पानी-पानी
Jun 20, 2023, 23:53 PM IST
Sapna Choudhary dance video: सपना चौधरी एक मशहूर भारतीय डांसर हैं जिन्होंने अपने जीवन को गाने और डांस के माध्यम से रंगीन बना दिया है. सपना चौधरी का डांस पहले लोगों के बीच उनके गांव के मेले और आरतियों में देखा जाता था, लेकिन वे धीरे-धीरे राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर हो गईं. उन्होंने हरियाणवी गीतों के लिए अपनी खुद की पहचान बनाई, जिसमें उनकी डांसिंग स्टाइल और उनकी खास आवाज शामिल थी. उनके डांस में उत्साह, गति, और ग्रेस होती है, जिससे उन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.