Sapna Choudhary: डांस शो के दौरान `मटक-मटक` गाने पर सपना चौधरी के साथ मटकते दिखे लड़के
Mar 13, 2023, 22:52 PM IST
Sapna Choudhary Dance video: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Haryanvi dancer sapna choudhary) जिस शो (Sapna Choudhary dance show) में चली जाएं बस वहां लोग खुद उनके ठुमकों के साथ थिरकने को मजबूर हो जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल (Viral video) हो रहा है, जिसमें हरियाणनी क्वीन सपना (haryanvi queen sapna viral video) देसी अंदाज में 'मटक-मटक' (Matak Matak song) गाने पर मटकती (Sapna Choudhary dance video) दिख रही हैं और लड़के भी वीडियो बनाते हुए स्टेज के नीचे डांस करते दिख रहे हैं.