Sapna Choudhary video: `पानी छलके` गाने पर सपना चौधरी ने दुपट्टा ओढ़ किया कातिलाना डांस
Feb 13, 2023, 10:00 AM IST
Sapna Choudhary video: 'सपना चौधरी' (Sapna Choudhary) बस नाम ही काफी है. यह नाम बोलने के बाद देसी क्वीन (Desi Queen Sapna Choudhary) की पहचान बताने की जरूरत नहीं पड़ती. हरियाणवी डांसर (Haryanvi dancer Sapna Choudhary) आज हरियाणा की बड़ी स्टार (haryanvi entertainment) बन चुकी हैं और न सिर्फ हरियाणवी बल्कि इनकी फैन फॉलोइंग आज देश-विदेश में भी है. सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary dance) के लाखों दीवाने हैं. उनके डांस भी वीडियो (Sapna Choudhary dance video) भी खूब वायरल होते हैं. ऐसे में अब उनका एक और डांस वीडियो (Sapna Choudhary new dance video) सामने आया है, जिसमें देसी छोरी (Desi chhori Sapna Choudhary) सपना संतरी रंग के सूट में हरियाणवी गाने (haryanvi song) 'पानी छलके' (haryanvi song Pani chhalke) पर डांस करती दिख रही हैं.