Sapna choudhary dance video: स्टेज पर सपना चौधरी ने कुछ इस तरह मटकाई कमर, क्वीन का डांस देख बूढ़े जवान सब हुए क्रेजी
Jun 13, 2023, 21:52 PM IST
Sapna choudhary dance video: सपना चौधरी एक प्रसिद्ध हरियाणवी डांसर, गायिका और अभिनेत्री हैं. अपने डांस के लिए वे व्यापक रूप से मशहूर हुई. सपना ने अपनी खुद की पहचान हरियाणा के लोकप्रिय राग और डांस के माध्यम से बनाई है. उनके डांस का नशा लोगों को मोह लेता है और उन्हें हरियाणा की लाडली माना जाता है. हाल ही में सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने गाने सुरमा लपेटे 2 पर डांस करते हुए इंस्टा रील साझा की, जो कि उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही है, आप भी देखें और जाने..