Sapna Choudhary का `तेरी लत लग जागी` गाने पर डांस देख लड़के हुए थिरकने को मजबूर
Mar 23, 2023, 22:13 PM IST
Sapna choudhary video: अक्सर आपने सुना होगा कि सपना चौधरी के डांस शो (Sapna choudhary dance show video) के दौरान लाठी डंडे चल जाते हैं, लेकिन इसके साथ ये भी सच है कि सपना के डांस शो में लड़के भी उनके गानों (Sapna choudhary song) पर थिरकने को मजबूर हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल (viral video) एक वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. सपना के डांस शो में कुछ लड़के देसी क्वीन के गाने 'तेरी लत लग जागी' (Teri lat lag jagi song) पर डांस करने लगे.