Sapna Choudhary: लाल रंग का सूट पहनकर सपना चौधरी ने `जाले` गाने पर किया कातिलाना डांस
Feb 19, 2023, 23:13 PM IST
Sapna Choudhary video: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary social media) सोशल मीडिया पर खूब छाई रहती हैं. सपना का डांस (Sapna Choudhary dance) फैंस को खूब पसंद आता है. ऐसे में इन दिनों सपना के डांस वीडियो सोशल मीडिया (Sapna Choudhary dance video) पर धूम मचा रहे हैं. एक के बाद एक सपना के नए गाने (Sapna Choudhary new song) लॉन्च हो रहे हैं. हाल ही में आउट हुआ सपना का 'जाले' (Jale song Sapna choudhary) फैंस को काफी पसंद आ रहा है. खुद सपना चौधरी भी इस गाने पर एक शो में स्टेज डांस (Sapna Choudhary dance jale song) परफॉर्मेंस करती नजर आई हैं, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.