Sapna choudhary: साड़ी में दिखा सपना चौधरी का हरियाणवी स्वैग, तेरे यार की बंदूक` पर बनाया इंस्टा रील
May 03, 2023, 15:13 PM IST
Sapna choudhary Dance Video: इन दिनों सपना चौधरी का अलग और अनोखा अंदाज सामने आ रहा है. सपना कभी बिना मेकअप पार्क में बॉलीवुड के पुराने गानों पर रील (Sapna choudhary insta reel) बनाती दिखती हैं तो कभी साड़ी में ठुमके (Sapna choudhary dance video) लगाते हुए नजर आती हैं. ऐसे में अब हरियाणवी क्वीन का साड़ी में हरियाणवी अंदाज सामने आया है.