गुलाबी रंग के लंहगे में सपना चौधरी ने किया गजब डांस, पलती कमर पर टिक गई फैंस की नजर
Jan 31, 2023, 22:52 PM IST
Sapna choudhary video: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna choudhary) ने अपने डांस से लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है. सपना की खास बात यह है कि वह हमेशा सूट और सलवार पहनकर बिल्कुल देसी अंदाज में डांस करती हैं. कहीं न कहीं हरियाणवी छोरी की यही खूबी फैंस को उनका दीवाना बनाती है. हालांकि सपना सूट-सलवार के अलावा भी जींस- टीशर्ट, घाघरा चोली या फिर वेस्टर्न ड्रेस पहनकर इंस्टाग्राम रील (Sapna choudhary instagram video) बनाती दिख जाती हैं, लेकिन इन दिनों देसी क्वीन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह गुलाबी रंग का लहंगा पहनकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं.