Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी ने Jale 2 गाने पर किया ऐसा डांस, देखते रह दर्शक
Sun, 25 Feb 2024-7:00 pm,
Sapna Choudhary Dance Video: अपने डांस से लाखों दिलों पर राज करने वाली हरियाणवी डांसर का जले 2 सॉन्ग इतना हिट हुआ कि हर कोई इस गाने पर इंस्टा रील बनाने लगा. सपना चौधरी के भी इस गाने पर कई डांस वीडियो सामने आए. हाल ही में इसी गाने पर उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सपना सूट सलवार पहने स्टेज पर 'जले 2' गाने पर धमाकेदार डांस करती दिखाई दे रही हैं.