Sapna Choudhary Video: `पानी छलकै` गाने पर सपना चौधरी ने घूंघट ओढ़ किया कमाल का डांस
Jan 05, 2024, 15:13 PM IST
Sapna Choudhary Dance Video: सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हरियाणवी क्वीन सपना 'पानी छलकै' गाने पर घूंघट ओढ़ धमाकेदार डांस करती दिख कर रही हैं. सपना इस वीडियो में भी हमेशा की तरह सूट सलवार पहने हरियाणवी गैटअप में दिखाई दे रही हैं.