Sapna Choudhary video: सपना चौधरी ने `पानी छलकै` गाने पर किए दिल मचलाने वाले डांस मूव्स
Feb 15, 2023, 19:00 PM IST
Sapna Choudhary video: सपना चौधरी के गाने (Sapna choudhary song) फैंस को इतने पसंद आते हैं कि वो कुछ ही समय में हिट हो जाते हैं, ठीक इसी तरह सपना चौधरी का डांस भी फैंस को इतना पसंद आता है कि उनके डांस वीडियो वायरल होने लगते हैं. अब उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देसी क्वीन आसमानी रंग का शाइनिंग वाला सूट पहनकर स्टेज पर डांस करती दिख रही हैं. सपना की डांसिंग परफॉर्मेंस के दौरान एक दर्शक ने उनका वीडियो बना लिया और वह वायरल होने लगा.