नीले रंग का लंहगा पहन सपना चौधरी ने `हलवा शरीर` गाने पर मटकाई कमर
Jan 17, 2023, 18:13 PM IST
Sapna Choudhary video: इन दिनों सपना चौधरी (Sapna Choudhary songs) के कई गाने आउट हो रहे हैं. ऐसे में सपना का एक और गाना लॉन्च हुआ है, जिसका नाम है 'हलवा शरीर' (Halwa sharir Sapna Choudhary). फैंस को उनका यह गाना काफी पसंद आ रहा है. इतना ही नहीं फैंस ने इस गाने पर रील (instagram reel) बनाना भी शुरू कर दिया है. ऐसे में सपना चौधरी ने भी अपने इस गाने 'हलवा शरीर' पर रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Sapna Choudhary reel) पर शेयर किया है.